Home » पूरी दुनिया हमारे देवपुरुष मोदी जी से सीखे साइलेंट वार-टीकाराम पटेल
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

पूरी दुनिया हमारे देवपुरुष मोदी जी से सीखे साइलेंट वार-टीकाराम पटेल

Spread the love

धरमजयगढ़ l प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल ने कहा कि पूरे विश्व को हमारे देवतुल्य प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी से सीखना चाहिएl चाहे वह आर्थिक, राजनितिक, सामाजिक, या सामरिक क्यों न होl आज हमारी भारत माता सभी क्षेत्रो मे आशातीत सफलता हासिल कर रही हैl बिना बम गोला के कैसे लड़ाई होती है, जिससे दुश्मन पश्त हो जाती है, उसकी आर्थिक राजनितिक सामरिक हालात इतनी खराब हो जाती है कि आज उसे कटोरा लेकर भीख मांगने से भीख तक नही मिल रही है l ऐसी लड़ाई मैंने पहली बार देखी बिना गोला बारूद कि लड़ाई.. जिसके शुत्रधार हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदीl इन दिनों विश्व के कई देश गोलाबारूद, परमाणु बम से लड़ रहे हैं अरबो खरबो पैसों की बर्बादी हो रही है, जान माल की हानि हो रही है l आज इन्हीं पैसों को विश्व कल्याण में लगाना चाहिए l आज मोदी जी देश में हर वर्ग, हर जाती, हर समाज के लिए जिस प्रकार सोचते है,विकास करते हैं बसूधैव कुटुंबकमऔर अंत्योदत की विचारधारा को लेकर चलते हैं ठीक उसी प्रकार पूरे विश्व को देखने की आवश्यकता है l विश्व में सुख शांति हो, कोई भूखा न सोय, मारकाट न हो, सबके लिए बैंक खाता हो, सब के लिए गैस हो, सबके लिए पक्का का घर हो,सबके लिए जीवन बीमा हो, सबके लिए सस्ता शिक्षा हो,सबके लिए सस्ता अनाज होl प्रधानमंत्री मोदी जी ने बता दिया की बिना हथियार भी युद्ध करके दुश्मन की कंगाल बनाया जा सकता हैl

Advertisement

Advertisement