छत्तीसगढ़ राज्य के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला लेंधरा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया। दरअसल होली के दिन हुए महिला के हत्या के पीछे उसी के पति का हाथ होना बताया जा रहा है। आरोपी ने शारीरिक संबध बनाने के जिद्द में अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया! फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है! जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लेंधरा से। जहां रहने वाले पंचराम भोय ने अपनी ही पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया की उसकी पत्नी उसके साथ शारीरिक संबध बनाने के लिए तैयार नहीं हुई। दरअसल होली त्यौहार के दिन आरोपी पंचराम भोय और उसकी पत्नी अहलिया ने अपने घर में पहले तो छककर शराब पिये। और जैसे जैसे आरोपी पंचराम को शराब का नशा चढ़ते गया तो वो अपनी पत्नी को शरीरिक संबध बनाने के लिए कहने लगा। लेकिन उसकी पत्नी तैयार नहीं हुई, इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी ने पहले तो पास रखे लोटा से उसके सर पर वार कर दिया। जिससे महिला को हल्की चोट आई, और उसके बाद जब महिला खेत के तरफ गई तो आरोपी ने जबरन उसके हाथ और मुंह को बंद कर के उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी नशे में इस कदर चूर था कि उसे पता ही नहीं चला कि वो अपनी हवस मिटाने के चक्कर में अपनी पत्नी के मुंह को बंद कर दिया और वो साँस नहीं ले पा रही है। साँस नहीं ले पाने के कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई। आरोपी को जैसे पता चला की अब उसकी पत्नी मर चुकी है। वो वहां से भाग खड़ा हुआ और अपने घर में जाकर सो गया। जब आरोपी के बेटे ने पूछा की माँ कहां है तो आरोपी ने उसने बताया की उसकी माँ कीर्तन सुनने गई है, जिसके बाद आरोपी सुबह उठ कर खेत तरफ शौच के लिए गया और वहां से आने जाने वाले लोगों को चिल्ला चिल्ला कर कहने लगा कि मेरी पत्नी यहां मरी पड़ी है। पुलिस ने मामले की जांच बारीकी से किया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया!
पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, पति ही निकला आरोपी
March 11, 2023
322 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
मुख्यमंत्री साय गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 समापन समारोह हुए शामिल
December 21, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज बलौदा बाजार में “विश्व ध्यान दिवस”
December 21, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024
गगनयान मिशन में इसरो की एक और उपलब्धि
December 15, 2024
बेहद ही खास है मार्गशीर्ष पूर्णिमा…इन राशि के लोगों को होगा लाभ
December 15, 2024