Home » कृषि महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

कृषि महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी


कृषि महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के उपलक्ष्य में आज यहां सेमिनार हॉल कृषि महाविद्यालय रायपुर में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी एवं महिला स्वास्थ्य| संगोष्ठी के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, डॉ संजय शर्मा ( डी एस डब्ल्यू) , डॉ जी के दास ( डीन कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर रायपुर), और अतिथि वक्ता के रूप में डॉ रीता वेणुगोपाल वा मिस जया जादवानी उपस्थित रहे | इस संगोष्ठी के दौरान कुलपति द्वारा यह बताया गया कि महिलाओं के लिए आज के समय में पौष्टिक आहार कितना जरूरी है और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना बहुत आवश्यक है | इस दौरान कुलपति ने यह भी बतलाया कि विश्वविद्यालय में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है | सभा के दौरान डॉ रीता वेणुगोपाल ने बताया कि महिलाओं के लिए आज के समय में रोजाना कसरत व योग अभ्यास , आज के विकसित एप्स, स्मार्टवॉच व आदि कितने आवश्यक है| मिस जया जादवानी ने बतलाया की महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए खुद आगे बढ़ना होता है और महिला सशक्तिकरण बनाए रखने के लिए सबको प्रेरित किया जिसमें विश्वविद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्राओं ने उनकी बातों को समझा और सराहा| उन्होंने यह भी समझाया कि विपरीत परिस्थितियों का सामना डटकर करना चाहिए ताकि हम आगे के जीवन उन बातों को याद कर जीवन की हर ऊंचाइयों को छू सकें और सफल बन सके|कार्यक्रम का संचालन डॉ सुबुही निषाद, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, छात्रा इकाई कृषि महाविद्यालय, रायपुर द्वारा किया गया।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement