Home » क्या आप भी है व्यायाम शाला प्रारंभ करने के इच्छुक…? तो यहां कर सकते हैं आवेदन…
खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

क्या आप भी है व्यायाम शाला प्रारंभ करने के इच्छुक…? तो यहां कर सकते हैं आवेदन…

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के नागरिकों को शारीरिक स्वास्थ्य एवं नियमित व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराना, ताकि वे शारीरिक स्वास्थ्य की ओर आकर्षित होकर अपने क्षेत्र में खेल कौशल का विकास करते हुए देश के स्वस्थ नागरिक बन सकें। समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागृति उत्पन्न कर सकें, इस उद्देश्य के साथ-साथ वर्तमान में विभिन्न गैर संक्रामक रोग डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, की संख्या बढ़ रही है। इस प्रकार के रोगों को सीमित करने एवं इसकी रोकथाम हेतु शारीरिक गतिविधि बहुत आवश्यक है, विशेषकर युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य एवं नियमित व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में व्यायाम शाला/जिम उपकरण प्रदाय करने की योजना प्रस्तावित है। प्रभारी खेल अधिकारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि योजना का क्षेत्र शासकीय विद्यालय/महाविद्यालय, ग्राम पंचायत, विकासखण्ड मुख्यालय, नगरीय निकाय, तथा जिला स्तर के अलावा शासकीय एवं अशासकीय संस्था जो व्यायाम शाला प्रारंभ करने के इच्छुक हो आवेदन कर सकते हैं किन्तु शासकीय/पंजीकृत संस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक संस्था के आधिपत्य एवं स्वामित्व में व्यायाम शाला प्रारंभ करने हेतु पर्याप्त आकार के कक्ष, सामुदायिक उपभोग हेतु सहमति होने के साथ-साथ अन्य निर्देश जो विभाग द्वारा तय किए गये हैं की पूर्ति करना आवश्यक होगा। इस हेतु संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) बेमेतरा के खेल एवं युवा कल्याण विभाग कक्ष क्रमांक 73 से आवेदन प्राप्त किया जा सकेगा।

Advertisement

Advertisement