अमेठी : अमेठी में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ अय्याशी के लिए अपने पति की जान ले ली. पुलिस ने जब मारे गए युवक की पिता की शिकायत पर जांच शुरू की तो उलझ गई. मगर पिता ने अपनी बहू की हरकतों के बारे में कहानी सुनाई तो पुलिस ने उसी एंगल से जांच शुरू की. फिर मामला खुला तो पुलिस भी हैरान रह गई. युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को भोजन में नींद की गोली दे दी थी. फिर उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और शव को ठिकाने लगा दिया. इस बीच वह दुनियावालों को झूठी कहानी सुनाकर बरगलाती रही. फिलहाल पुलिस ने कातिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. अमेठी के पीपर पुर थाना क्षेत्र के घोरहवा मजरे भोजपुर निवासी हरिप्रसाद मिश्र ने 19 मार्च को पीपरपुर थाने में लिखित तहरीर दी थी. तहरीर में हरिप्रसाद ने बताया कि वह काम के सिलसिले में लुधियाना में रहते हैं. एक दिन पहले लुधियाना से घर वापस आए तो बेटा दिनेश मिश्र नहीं मिला. जब अपनी बहू प्रीती मिश्रा से दिनेश मिश्रा के बारे में पूछताछ की तो उसने झूठी कहानी गढ़कर सुना दी. प्रीति ने बताया कि 14 फरवरी से दिनेश घर से बाहर निकले हैं. हरि प्रसाद ने बेटे की हर जगह तलाश की. फिर बहू के बारे में कहानी सुनकर उन्हें अपने बेटे की हत्या का शक हुआ. उन्होंने पुलिस को बहू प्रीती और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी. पुलिस ने जब रिपोर्ट लिखने के बाद प्रीती मिश्रा और कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. प्रीती ने पुलिस को बताया कि उसका कमलेश वर्मा से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसका उसके पति दिनेश मिश्रा विरोध करते थे. 13 फरवरी को उसने पति के खाने में नींद की दवा मिला दी. जब दिनेश सो गया तो उसने अपने प्रेमी कमलेश वर्मा और उसके साथी विजय वर्मा को घर में बुलाया. इसके बाद सभी गला घोंटकर गहरी नींद में सो रहे दिनेश की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को गांव के पड़ोस में पुआल के ढेर में जला दिया. बचे हुए शव के अवशेष को नहर के किनारे मिट्टी में दबा दिया ताकि किसी को पता ना चल सके. इसके बाद उसने दिनेश के कहीं जाने की कहानी गढ़ी. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर दिनेश की साइकिल और शव के अवशेष बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक इलामरन जी ने बताया की दिनेश मिश्र की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
इश्क में पागल पत्नी बनी पति के जान की दुश्मन
March 24, 2023
353 Views
3 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
मुख्यमंत्री साय गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 समापन समारोह हुए शामिल
December 21, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज बलौदा बाजार में “विश्व ध्यान दिवस”
December 21, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024
गगनयान मिशन में इसरो की एक और उपलब्धि
December 15, 2024
बेहद ही खास है मार्गशीर्ष पूर्णिमा…इन राशि के लोगों को होगा लाभ
December 15, 2024