0 संचनालय कर्मचारी संघ ने की 7 दिनों के लिए कार्यालय बंद रखने की मांग
अटल नगर, नया रायपुर। छत्तीसगढ़ संचालनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा कृषि विभाग के संचालक और राष्ट्रीय आजीविका मिशन एनआरएलएम के महाप्रबंधक आईएएस अधिकारी नीलेश क्षीरसागर को कोरोना पॉजिटिव संक्रमित होने पर उनके संपर्क में आए अधिकारी और कर्मचारी को भी कार्यालय बुलाए जाने की शिकायत संगठन को प्राप्त हुई है। जिसके लिए संगठन द्वारा उक्त अधिकारी से जितने कर्मचारी अधिकारी संपर्क में थे, उन विभागों उस विभाग को 7 दिनों हेतु बंद रखने की मांग की गई है। इनके साथ ही उनके चेंबर को सैनिटाइज करने की भी मांग की गई। ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ राज्य में यह आईएएस को कोरोना संक्रमित पाए जाने का दूसरा मामला है जिसमें कर्मचारी संगठन द्वारा कार्यालय को सैनेटाइज करके संपर्क में आए कर्मचारी अधिकारी को जांच परीक्षण करने और सात दिवस कार्यालय बंद रखने की मांग की गई है। विभागअध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन के प्रथम तल में स्थित संचनालय राष्ट्रीय आजीविका मिशन की सभी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया जा रहा है। भीड़ अधिक होने से कार्यालय के स्टाफ से कोरोना संक्रमण बढऩे का भय बना हुआ है जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिनांक 7 अगस्त से सभी कार्यालय प्रारंभ हो गया हैं परंतु बसों की संख्या कम होने के कारण कर्मचारियों को आने जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ संचनालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं संरक्षक सी.एल. शर्मा ने बताया कि कृषि संचनालय के डायरेक्टर और संचनालय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के महाप्रबंधक आईएएस अधिकारी नीलेश क्षीरसागर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए सभी अधिकारी-कर्मचारी की जांच कराकर उनके कार्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज करके सात दिवस हेतु कार्यालय बंद करने की मांग की गई। सोशल डिस्टेंस के पालन नहीं होने से कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। मांग करने वालों में संघ के डॉ जितेंद्र ठाकुर, सीएल शर्मा, नवीन अग्रवाल, राजेश वरकड़े, जयंत यादव, पुरुषोत्तम पमनानी, पीआर ठाकुर, जयपाल ठाकुर, संजय साहू, आनंद परमार, एसके पवार रजनीश शर्मा, राकेश साहू , अखिलेश बारीक, मंजू कुजुर, अल्पना दाऊ, गौरी छूरा, करण अटरिया आदि पदाधिकारी ने की है।