रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष लॉ. एस.एन. पटेल एवं प्रांतीय सचिव अजय कुमार झारिया द्वारा एक संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक को सौंप कर उसकी प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री एवं पावर कंपनीज के अध्यक्ष एवं समस्त प्रबंध निदेशकों सौंपते हुए मांग की गई है कि केन्द्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को 01 जनवरी 2023 से लंबित 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने की घोषणा कर दी गई है। जैसा कि हमारे पावर कंपनीज की व्यवस्था चली आ रही है जैसे ही केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते की घोषणा की जाती है वैसे ही हमारे पावर कंपनीज द्वारा उसका अनुकरण करते हुए पावर कंपनीज के कर्मचारियों अधिकारियों पेंशनरों का भी तदानुसार महंगाई भत्ता बढ़ाने संबंधी आदेश जारी कर दिया जाता रहा है। अतएव पावर कंपनीज के कर्मचारियों अधिकारियों पेंशनरों को उपरोक्तानुसार 01 जनवरी 2023 से लंबित 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता एरियर्स सहित अप्रैल 2023 माह के साथ प्रदान करने संबंधी आदेश यथाशीघ्र जारी किया जावे। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव के इस धनात्मक प्रयास के लिए संगठन के प्रमुख पदाधिकारी सर्वश्री आनंद सोनी, पी.के. कौशिक, पी.एल राठौर, ए.आर.साहू, यू.सी. त्रिपाठी, एमए कुरैशी, आर.एल.कर्ष, बी.के. सिन्हा, आर.के. विश्वकर्मा, अशोक सिंह, डी.पी. मिश्रा, जी.पी. कुशवाहा, एस.के. पटेल, आर.के. झारिया, टी.के. दास, पी.डी. महंत, एस.के. भोई, ए.के. श्रीवास्तव, हरिचंद यादव, आर.के. सोधिया, के. श्रीनिवास राव, उमेश पटेल, बृजभान पटेल, आर.डी. पटेल, पीताम्बर वर्मा, एस.आर. जगत, गजेन्द्र बांधे आदि समस्त पदाधिकारियों एवं पावर कंपनीज के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों ने लॉ. एस.एन. पटेल एवं अजय कुमार झारिया का आभार माना है।
Previous Articleछत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से लागू होगी बेरोजगारी भत्ता योजना
Related Posts
Add A Comment