Home » 43 वर्ष बाद रायपुर में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का 43 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन, विदेशों में रह रहे कूर्मियों को महाधिवेशन में शामिल होने का दिया गया न्यौता
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

43 वर्ष बाद रायपुर में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का 43 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन, विदेशों में रह रहे कूर्मियों को महाधिवेशन में शामिल होने का दिया गया न्यौता

रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के इतिहास में 43 वर्ष बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महासभा का 43वां महाधिवेशन का आयोजन अप्रैल माह के 8 एवं 8 तारीख को किया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 1979 में महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन रायपुर में किया गया था। अब 43 वर्ष बाद फिर रायपुर को महासभा के राष्ट्रीय महाधिवेशन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी देते हुए महासभा के प्रदेश महासचिव चंदु वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा पंजीयन क्रमांक 220 / 84-85 43वां राष्ट्रीय महाधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को वीआईपी रोड बेबीलॉन के बाजू निरंजन धर्मशाला रायपुर में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि विदेशों में रह रहे कूर्मियों को महाधिवेशन में शामिल होने का न्यौता दिया गया है। साथ ही देश भर के कूर्मियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की स्थापना 1984 में लखनउ में हुई थी, अर्थात कूर्मि इतिहास में यह 128 वर्ष पुरानी संस्था है। छत्तीसगढ़ में उक्त संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष 1948 एवं 1966 को स्व.डॉ. खूबचंद बघेल एवं वर्ष 1979 से 1983 तक स्व.धनीराम वर्मा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष को नेतृत्व प्रदान किये थे। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 1979 को अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का सम्मेलन का आयोजन हुआ था। यह कूर्मि इतिहास में प्रथम अवसर है जब राष्ट्रीय महाधिवेशन का आयोजन आप सबके सहयोग एवं आशीर्वाद से कराने का गौरव प्राप्त हो रहा है। इस राष्ट्रीय महाधिवेशन में पूरे भारत देश के सभी प्रांतों से प्रतिनिधियों की सहभागिता होगी। अखिल भारतीय के समस्त कूर्मि जिसमें पटेल, कटियार, कन्नौजिया, घोरचढ़, घोरपड़े, सचान, राठौर, जाधव, मराठा, गंगवार, गहरवाल, सुर्यवंशी, पटनवार, भोसले आदि शिरकत करेंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ के 27 फिरको के कूर्मि जिसमें मनवा, चंद्रनाहू, दिल्लीवार, चंद्रा, गभेल, सनाड्ये, अघरिया, पाटनवार, चंदनिया, गहवई, कन्नौजिया, तिरेला, सुरेठी, बैसवारे, देशहा, परगिया, सिंघरौल, राजवाड़े, सिंघरौर, बंधइया, बैस, चन्द्रौल आदि सम्मलित होंगे। महासभा के प्रदेश महासचिव चंदू वर्मा ने बताया कि प्रथम दिवस 8 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर के एजेंडे पर चर्चा एवं 9 अप्रैल को युवक-युवती परिचय सम्मेलन, समस्त फिरका एवं महासभा की आमसभा होगी। अत: समस्त कुर्मि भाइयों से निवेदन है गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थिति प्रदान किया जाकर कार्यक्रम को सफल बनावे। महासभा के माह अप्रैल में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों में खासा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। साथ ही महाधिवेशन की तैयारियों के लिए महासभा के प्रदेश पदाधिकारीगण जुट गये है। इधर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव चंदू वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय महाधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का चयन किये जाने के बाद प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही जिला पदाधिकारियों में जबर्दस्त माहौल देखने को मिल रहा है। महासभा के पदाधिकारीगणों द्वारा महाधिवेशन की तैयारियों के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, जिसमें महासभा के प्रदेश महासचिव चंदु वर्मा, चंद्रिका चंद्राकर, सरिता वर्मा, श्रवण कुमार वर्मा, मनोज वर्मा, प्रभा पटेल, गोपाल वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, सरोज पटेल, इंद्रदेव वर्मा, रामगोपाल वर्मा, लीलाधर वर्मा (संजू), ऋषि बंछोर आदि शामिल है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement