छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने लगी। कुछ इसी तरह का हाल राज्य के लोरमी इलाके में रहा जहां कुछ जगहों पर जमकर ओलावृष्टि भी हुई है जिससे किसानों के फसल का नुकसान होने की भी आशंका जताई जा रही है। भारी बारिश और तेज़ आंधी तूफान के चलने से इलाके की बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो गई है। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में भी ब्लैक आऊट हो गया है। अचानक मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 2 अप्रैल तक मौसम में बदलाव के चलते बारिश की संभावना जताई है।
[metaslider id="184930"












