रायपुर। बेरला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खंगारपाट सरपंच सुश्री डिम्पी वर्मा ने महिला जनप्रतिनिधियों के पारिवारिक हस्तक्षेप के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में सुश्री डिम्पी वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत राज्य में महिलाओं की समान भागीदारी सुनिश्चत करने के लिए पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण के तहत चुनाव में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है। परंतु विगत कुछ वर्षों से जिस प्रकार क्रियान्वयन हो रहा है विकासखंड की वर्तमान स्थिति में यह मूर्त रूप प्राप्त करता हुआ परिलक्षित नहीं हो रहा है। महिला जनप्रतिनिधियों के स्थान पर उनके पति या पारिवारिक संलग्रता जारी है। जिसके कारण कार्यों में विलंब एवं वास्तविक निर्णय के साथ-साथ जो महिला सशक्तिकरण सुनिश्चत करने के सरकारी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उस पर आघात है। अत: अनुविभागीय अधिकारी से उपरोक्त विषय पर ध्यानाकर्षित करते हुए उचित कार्यवाही करते हुए पंचायती राज अधिनियम का पालन करवाने का अनुरोध सरपंच सुश्री डिम्पी वर्मा ने किया है।
