रायपर। राज्य आंदोलनकारी छ.स.पा., छबेस,प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में गोबर चोरी की शिकायत जगह-जगह से आने लगी है। जिसका प्रमुख कारण छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी, शराबखोरी, भुखमरी है। इसी कारण 2 रुपये किलो गोबर की है 2 किलो 5 किलो की चोरी सैकड़ों गांवों में दर्ज की गई है। 5-10 रुपये के चोरी के लिये छत्तीसगढ़ के ग्रामीण लोग मजबूर हो गए हैं। सरकार को लॉकडाउन में गोबर खरीदी के साथ ही साथ हर हाथ को काम देने का कार्ययोजना बनाना चाहिए। गोबर चोरी जैसे दुर्भाग्यशाली कार्य से आम लोगों को हटाने का एक ही कार्य है हर हाथ को काम, शराब बंदी, नशा बंदी की राज्य आंदोलनकारी अनिल दुबे ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है।
Related Posts
Add A Comment