आज बात करेंगे 2023 के पहले सूर्य ग्रहण के बारे में। 20 अप्रैल के दिन भारतीय समय तिथि के अनुसार सुबह 7 बजकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक सूर्य ग्रहण की अवस्था में रहेंगे। हालांकि ये ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। ऑस्ट्रेलिया में चंद्रमा पूरी तरह सूर्य को ढक लेंगे लेकिन इसका असर भारत में नहीं देखने को मिलेगा लेकिन इसका असर कुंडली पर जरूर नजर आएगा। यदि उस समय किसी बच्चे का जन्म हो रहा है या कोई महिला गर्भावस्था में है उनको इसका असर जरूर देखने को मिलेगा। जब सूर्य को ग्रहण लग रहा है उस समय शनि वक्र अवस्था में नहीं है। यदि शनि वक्र अस्वथा में हो और सूर्य को ग्रहण लग जाए तो बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। ग्रहण का प्रभाव कम से कम 45 दिनों तक रहता है।
मकर राशि के जातकों के लिए ग्रहण लगेगा चौथे भाव में। यदि आप कोई प्रॉपर्टी, वाहन खरीदना चाहते हो तो उस मामले को थोड़ा टाल दें। मां की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। चौथे भाव से ही लाइफ का सारा सुख देखा जाता है। सूर्य आपकी कुंडली में अष्टम भाव के स्वामी बनते हैं। सिंह राशि अष्टम भाव में आएगी। ड्राइविंग थोड़ी संभल कर करें।