नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर वासियों के लिए इस बार का वीकेंड खास होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम ने वीकेंड में एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग की मानें तो इस क्षेत्र में 27 अप्रैल से शुरू हुआ सुहावने मौसम का दौर 3 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान अलग-अलग तीव्रता की बारिश लोगों को भिगोती रहेगी। साथ ही ठंडी हवाएं मौसम को सुहावना बनाए रखेंगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 5 दिन तक 14 राज्यों में तेज बारिश हो सकती है जबकि पांच राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 10 राज्यों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश की वजह से इन राज्यों में तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड में गरज के साथ अगले पांच दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
Related Posts
Add A Comment