टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में रोजाना उथल-पुथल देखने को मिल रही है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो में अनुज-अनुपमा एक साथ आने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ किरदारों ने अपने रंग दिखाने भी शुरू कर दिये हैं। जहां बरखा और माया ने हाथ मिला लिया है तो वहीं डिंपल अनुपमा का एहसान भूलकर उसी पर उंगली उठाने लगी है। अनुपमा में मची इन उथल-पुथल के बीच शो के कुछ किरदार भी दर्शकों का सिरदर्द बन चुके हैं। उन्हें देखना तो क्या, उनकी आवाज सुनना भी अब लोगों को पसंद नहीं है। इस लिस्ट में डिंपल से लेकर बरखा तक का नाम शामिल है।
माया
अनुज को अकेला देखकर माया ने उसके साथ परिवार बसाने का सपना देखना शुरू कर दिया है। माया की इन हरकतों से दर्शक भी परेशान हो चुके हैं और रोजाना उसे शो से बाहर करने की मांग करते हैं।
डिंपल
डिंपल ने अपनी और समर की शादी टूटने का सारा इल्जाम अनुपमा पर डाल दिया। डिंपल की रोजाना बदतमीजी देख दर्शक भी परेशान हो चुके हैं और उसे ‘अनावश्यक’ किरदार का टैग भी दे चुके हैं।
बा
बा के लिए दर्शकों का कहना है कि बुढ़ापे में भी यह नहीं सुधर रही हैं। वह अनुपमा और अनुज की लड़ाई का फायदा उठाकर उसे अपने घर लाना चाहती हैं। बा को देखना तो क्या, लोग उनकी आवाज सुनना भी पसंद नहीं करते।
बरखा
बरखा ने अनुज और अनुपमा को अलग करने के लिए हर संभव कोशिश कर डाली है। बरखा की इन हरकतों से अब दर्शक भी परेशान हो चुके हैं और चाहते हैं कि अनुज-अनुपमा वापिस आकर उसे सबक सिखाएं।
वनराज
वनराज न केवल अनुपमा के पीछे हाथ धोकर पड़ गया है, बल्कि अनुज के बारे में बुराई करता नहीं थकता। शो में जितना अनुपमा उससे परेशान है, उससे कही ज्यादा दर्शकों का दिमाग वनराज से खराब हो चुका है।
पारितोष
तमाम परेशानियां झेलने के बाद भी पारितोष अपने बाप वनराज का गुणगान करता नहीं थकता। वह अनुपमा को भी अपने पिता वनराज के साथ देखना चाहता है। इसपर दर्शकों ने कहा था कि जब तक यह तोषू नहीं बोलता था, तब तक ही ठीक था।
समर
‘अनुपमा’ में समर को डिंपल के प्यार में दीवाना दिखाया जा रहा है। डिंपल अनुपमा से रोजाना बदतमीजी करती है, लेकिन समर उसे कुछ नहीं कहता है। इस बात पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की थी।
अधिक
अधिक का किरदार बीच में सभी पसंद करने लगे थे। लेकिन अब उसने भी अपनी बहन बरखा की हरकतों पर पट्टी बांध ली है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि ये भी शो में न रहे।
बापूजी
दर्शकों का कहना है कि अनुज और अनुपमा को दूर करने में बापूजी का भी हाथ है, क्योंकि वह अपने परिवार को कुछ नहीं बोलते थे। दर्शकों का कहना है कि जब बापूजी को शो में कुछ करना ही नहीं है तो उन्हें रखा क्यों गया है।