स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. इसके सभी किरदार आज ऑडियंस के दिल में राज करते हैं. लोगों को सई, पाखी और विराट की कहानी खूब पसंद आती थी. कुछ दिन पहले स्टोरी में जहां सत्या की एंट्री हुई तो एक किरदार की छुट्टी होने की खबर ने फैंस को निराश कर दिया. शो से पत्रलेखा (पाखी) उर्फ ऐश्वर्या शर्मा विदा लेने वाली हैं. जानिए इसकी क्या वजह है.
ऐश्वर्या शर्मा ने क्विट किया ‘गुम है’
जब से पाखी यानी ऐश्वर्या ने ‘गुम है किसी के प्यार मेंÓ को छोडऩे की बात कही है, तब से उनके चाहने वाले काफी परेशान हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर पाखी ने क्यों शो को छोड़ा. कई लोगों ने अनुमान लगाया कि वह शायद प्रेग्नेंट हैं, इसलिए शो छोड़ रही हैं. हालांकि, बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्होंने शो से अलविदा क्यों लिया.
ऐश्वर्या शर्मा ने क्यों छोड़ा शो
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या शर्मा ने शो इसलिए छोड़ा, क्योंकि उनका ट्रैक खत्म होने वाला था. अब शो की कहानी सई (आयशा सिंह), विराट (नील भट्ट) और सत्या (हर्षद अरोड़ा) के इर्द-गिर्द दिखाई जाएगी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि ऐश्वर्या शर्मा प्रेग्नेंट नहीं हैं. उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज बेसलेस है.
बता दें कि, ऐश्वर्या शर्मा ने ईटाइम्स संग बातचीत में ‘गुम है’ को छोडऩे की खबर की पुष्टि की थी और कहा था कि अब वह नए अवसर की तलाश में हैं. खैर उनके चाहने वाले फिर से ऐश्वर्या को नए शो में देखने के लिए बेताब हैं.