Home » छत्तीसगढ़ राज्य की न्यूज वेबसाइटों को इम्पेनल किया जाएगा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ राज्य की न्यूज वेबसाइटों को इम्पेनल किया जाएगा

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की न्यूज वेबसाइट एवं पोर्टल को विज्ञापन देने के लिए इम्पेनल किया जाएगा। जनसंपर्क विभाग के द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो कि राजपत्र में प्रकाशन तिथि से प्रभावशील हो जाएगी। इस संबंध में बताया गया है कि राज्य की ऐसी न्यूज वेबसाइट एवं पोर्टल जिनका डीएवीपी में इंपैनलमेंट नहीं है। उन्हें छत्तीसगढ़ मैं इंपैनल किया जाएगा। इंपैनलमेंट के लिए पिछले छह माह की औसत यूजर संख्या को देखा जाएगा। साथ ही न्यूज वेबसाइट कम से कम 1 वर्ष पुरानी और सक्रिय होनी चाहिए। इंपैनलमेंट की कार्यवाही जनसंपर्क संचालनालय स्तर पर होगी। जल्द ही इसके लिए समिति का गठन किया जाएगा और निर्धारित प्रारूप में इम्पेनल के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। डीएवीपी में इंपैनल न्यूज वेबसाइटों को डीएवीपी की दर और मापदंड के आधार पर विज्ञापन दिए जा सकेंगे।

Advertisement

Advertisement