रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा का एक्शन मोड उस समय देखने को मिला जब उन्होंने महासभा के नाम कुर्मियों को गुमराह करने वालों पर निशाना साधा। उन्होंने महासभा के नाम पर कुर्मियों को गुमराह करने वालों को सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम का दुरुपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। श्री वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा 128 वर्ष पुराना संगठन है। प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर चंद्रभूषण वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। महासभा का प्रयास समाज से अच्छे लोगों को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाना रहेगा। इसके साथ ही सामाजिक संविधान सबके लिए एक समान भाव से काम करेगा। ऐसी कार्ययोजना पर महासभा आगे काम करेगी। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार और पूरे देश के स्वजाति बंधुओं को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होने मुझे इस महती जिम्मेदारी के योग्य समझा और मेरा प्रयास होगा कि समाज को आगे बढ़ाने में सदैव तत्पर रहूं। आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभूषण वर्मा की कार्यकुशलता, सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान, ईमानदार, कर्मठता एवं कुशल नेतृत्व को देखते हुए अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हे छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके इसी कार्यकुशलता और संगठन के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नि:संदेह यह उनकी कार्यकुशलता और कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि वे अब प्रदेश महासचिव के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। उनकी प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से सामजिक बंधुओं में हर्ष का माहौल है।
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा का एक्शन मोड, कहा-महासभा के नाम पर कुर्मियों को गुमराह करने वाले रहे सावधान…
Previous Articleशख्स ने नौकरी के लिए लिखा ऐसा आवेदन… पढ़कर घूम जाएगा दिमाग
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.