Home » घर में थी शादी… ब्यूटीशियन को बहन का मेकअप कराने ले जा रहा था युवक…पिकअप ने मारी टक्कर…दोनों की मौत, एक घायल…
क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

घर में थी शादी… ब्यूटीशियन को बहन का मेकअप कराने ले जा रहा था युवक…पिकअप ने मारी टक्कर…दोनों की मौत, एक घायल…

रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में ग्राम छापरपानी मोड़ क्रेशर के पास सोमवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे पिकअप क्रमांक सीजी 13 एएम 7740 और पल्सर बाईक क्रमांक सीजी 13 बीव्हाई की आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई। इस घटना में एक युवक व एक युवती को गंभीर चोट लगने की वजह से उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवती को गंभीर अवस्था में रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद से पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक के घर में शादी का आयोजन हो रहा था, जिसके तहत वह अपनी बहन का मेकअप कराने के लिये पत्थलगांव की दो ब्यूटीशियनों माया श्रीवास एवं छाया श्रीवास जो की सगी बहन हैं, उनको लेकर अपने घर ग्राम नारायणपुर जा रहा था, इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हो गई।

Advertisement

Advertisement