Home » बुधवार की सुबह फिर आई दुखद खबर… जगदलपुर जा रहे सब-इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और दो बच्चों की सड़क हादसे में मौत
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

बुधवार की सुबह फिर आई दुखद खबर… जगदलपुर जा रहे सब-इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और दो बच्चों की सड़क हादसे में मौत

बुधवार की सुबह 5 बजे के लगभग हुए भीषण सड़क हादसे में सब-इंस्पेक्टर, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के मोरगा चौकी में ये भीषण हादसा हुआ। सड़क हादसे में पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास ट्रक ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
वहीं मृतकों के संबंध में बताया जा रहा है कि मृत युवक मनोज कुमार तिर्की (41 वर्ष) पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक था। वो अंबिकापुर का रहने वाला था और जगदलपुर में पदस्थ था। बुधवार को पत्नी और 2 बच्चों के साथ अंबिकापुर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे, तभी कोरबा के मोरगा चौकी इलाके में मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उप निरीक्षक मनोज कुमार तिर्की, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर श्री मनोज तिर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं। इस दुर्घटना में अम्बिकापुर निवासी और जगदलपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ श्री मनोज तिर्की, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मृत्यु हो गई है।

Advertisement

Advertisement