Home » उपराज्यपाल नहीं… मुख्यमंत्री ही होगा दिल्ली का असली बॉस…
देश राज्यों से

उपराज्यपाल नहीं… मुख्यमंत्री ही होगा दिल्ली का असली बॉस…

file foto

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से CM पावरफुल, LG का कद घटा
दिल्ली में मुख्यमंत्री VS उपराज्यपाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अधिकारियों की तैनाती और तबादले का अधिकार दिल्ली सरकार को होना चाहिए. यानी उपराज्यपाल नहीं मुख्यमंत्री ही दिल्ली का असली बॉस होगा.
दरअसल, केंद्र सरकार ने 2021 में गवर्नमेंट ऑफ एनसीटी ऑफ दिल्ली एक्ट (GNCTD Act) में संसोधन किया था. इसमें दिल्ली के उपराज्यपाल को कुछ और अधिकार दे दिए गए थे. आम आदमी पार्टी ने इसी कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

  • अधिकारियों की तैनाती और तबादले का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होगा.
  • चुनी हुई सरकार के पास प्रशासनिक सेवा का अधिकार होना चाहिए. अगर चुनी हुई सरकार के पास प्रशासनिक व्यस्था का अधिकार नहीं होगा, तो फिर ट्रिपल चेन जवाबदेही पूरी नहीं होती.
  • उपराज्यपाल को सरकार की सलाह माननी होगी.
  • पुलिस, पब्लिक आर्डर और लैंड का अधिकार केंद्र के पास रहेगा.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement