राजनांदगांव. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदशन में सभी निर्वाचन में महिला मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप योजना अंतर्गत मतदान केन्द्रों में नवविवाहिता वधु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में लिंगानुपात को कम करना, 18 वर्ष एवं इससे अधिक वर्ष की प्रत्येक महिला मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना, निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करना, महिलाओं को भयमुक्त होकर मतदान हेतु प्रेरित करना, विवाह उपरांत निवास स्थान पर मतदाता सूची में पंजीयन कराना, मतदाता सूची में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन की जानकारी देना था।
जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह ने बताया कि मतदान केन्द्रों में नवविवाहिता वधु सम्मान कार्यक्रम 9 मई 12 मई तक बूथ लेवल ऑफिसर की उपस्थिति एवं निर्देशन में मतदान केंद्रों में समय सुविधा अनुसार आयोजित की गई। नवविवाहित वधुओं को मतदान केंद्र पर आने का निमंत्रण बीएलओ ने घर-घर जाकर दिया। कार्यक्रम में मतदान केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया गया। नव विवाहिताओं का नवीन निवास स्थान क्षेत्र के मतदाता सूची में पंजीयन नहीं होने पर उनके पंजीयन के संबंध में मौके पर ही फार्म 6 भराने की कार्रवाई की गई। कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने वाले नवविवाहिता के घर जाकर उनके पंजीयन की आवश्यक व्यवस्था की गई। नव विवाहिताओं के समक्ष वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।