
रात में राहगीरों को साईं नगर जोरा के रहवासियों द्वारा खिचड़ी खिलाकर तृप्त किया गया. मौका था श्री साईं दर्शन आवासीय समिति के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी और श्रीमती द्रौपदी सूर्यवंशी की 38 वीं शादी की सालगिरह का. जिसमें बड़ी संख्या में साईं नगर जोरा के पुरुषों महिलाओं और विशेषकर बच्चों ने बड़ी संख्या में शिरकत की. साईं नगर जोरा की यह भी अच्छी परंपरा है कि हर मंगलवार को श्री हनुमान जी की आरती और श्री हनुमान चालीसा का बड़े ही धूमधाम से सामूहिक गुणगान किया जाता है. कल भी मौके से मंगलवार का ही दिन था! वर्ष 2022 में भी यही खासियत रही कि महीने के हर मंगलवार के दिन सुंदरकांड का भी आयोजन होता आया है, अभी भी यह सुंदर परंपरा चल रही है कि कम से कम महीने में एक बार तो सामूहिक सुंदरकांड करके नई पीढ़ी को संस्कारित करना ही है! साईं नगर के रहवासी अब स्टार होटलों में शादी की सालगिरह में दिखावा और तामझाम की बजाए शुद्ध सात्विक रूप से आपस में ही मिलकर समिति भवन और मंदिर परिसर पर ही इस तरह के अच्छे आयोजनों के माध्यम से आनंदित होना अधिक पसंद करने लगे हैं! इसी कड़ी में कल के कार्यक्रम की खूबी और खासियत यह रही कि श्री चंद्रशेखर राव समिति के पूर्व अध्यक्ष, श्री विमल नगर समिति के वर्तमान उपाध्यक्ष और श्री वरुणेंद्र यादव साईं नगर के जागरूक और जुझारू नागरिक के मन में सुविचार आए कि क्यों ना रायपुर शहर से भूखे कामकाजी लोगों के जोरा की ओर घर वापसी के वक्त उन सभी को खिचड़ी खिलाकर संतुष्ट कर दिया जाए और हुआ भी यही देखते ही देखते साइकिल सवार, मोटरसाइकिल सवार और यहां तक कि कार की सवारी करने वाले भी खिचड़ी का आनंद लेने से भी नहीं चूके, इसे ही कहा जाता है दाने-दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम! 30 मई 2023 गंगा दशहरा मंगलवार के दिन भी सुंदरकांड के साथ सबसे शानदार आयोजन साईं नगर जोरा में होना सुनिश्चित हुआ है.













