Home » मोबाइल आज हर किसी की जरूरत है…पर गर्मियों में रखें इसका खास ध्यान…नहीं तो हो सकता है आपका ही नुकसान…
छत्तीसगढ़ देश हेल्थ

मोबाइल आज हर किसी की जरूरत है…पर गर्मियों में रखें इसका खास ध्यान…नहीं तो हो सकता है आपका ही नुकसान…

गर्मियों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के खराब होने की खबरें आती रहती हैं. गर्मियों में स्मार्टफोन सबसे ज्यादा गर्म होता है. इसके पीछे कई कारण हैं. कुछ चीजें ऐसी हैं जो हम अंजाने में कर बैठते हैं. लेकिन इन चीजों को ठीक किया जा सकता है. अक्सर हम देखते हैं कि गर्मियों में फोन चार्ज होते समय या फिर गेम या वीडियो देखते हु्ए गर्म हो जाता है. लेकिन कुछ आदतों को बदलकर फोन को गर्म होने से बचाया जा सकता है. आइए जानते हैं…
स्क्रीन टाइमआउट सेट करें: अपने फोन की स्क्रीन टाइमआउट सेटिंग को कम करें. इससे फोन यूज में न हो तो स्क्रीन बंद रहे. इससे न फोन गर्म होगा और न कोई परेशानी आएगी.
ऐप्स बैकग्राउंड में चलने से रोकें: विभिन्न ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहने से फोन को गर्म हो सकता है. आप ऐप्स के बैकग्राउंड डेटा को सीमित करने या ऐप्स को पूरी तरह से बंद करने के लिए टास्क मैनेजर या ऐप्स मैनेजर का उपयोग कर सकते हैं.
ब्राउजिंग सेशन को संक्षेप में करें: गर्मी के मौसम में ब्राउजिंग करने पर फोन गर्म हो सकता है. आप ब्राउजर में एक्सेस करने वाली टैब्स की संख्या को कम करके या प्रोसेस्स बंद करके इसे बंद कर सकते हैं.
फोन को रिस्टार्ट करें: कई बार फोन गर्म होने का कारण सामान्य सॉफ्टवेयर की समस्या होती है. फोन को रिस्टार्ट करने से सिस्टम रीसेट होगा और गर्मी को कम करने में मदद मिलेगी.
आपातकालीन ऐप्स को बंद करें: कई ऐप्स जब चलते हैं, तो अधिक गर्मी उत्पन्न कर सकते हैं. आप आपातकालीन ऐप्स को खोलकर बंद कर सकते हैं या अनावश्यक ऐप्स को अक्टिवेटेड रखने से बचें.

Advertisement

Advertisement