Home » उठो, जागो और समाज को गुमराह करने वालों से सावधान रहो…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ राज्यों से

उठो, जागो और समाज को गुमराह करने वालों से सावधान रहो…


अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नोटिस का जवाब नहीं देकर हठधर्मिता पर उतर आए वीके निरंजन और सांसद महोदय

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा : समानांतर संगठन चलाने वालों के खिलाफ पोल खोल अभियान-3

रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के पंजीयन क्रमांक का दुरुपयोग कर समानांतर संगठन चलाने वाले समाज के वरिष्ठ सदस्य और रिटायर्ड आईएएस वी.के. निरंजन और इन्हें संरक्षण देने वाले दुर्ग सांसद विजय बघेल दोनों ही महासभा के नोटिस का जवाब न देकर हठधर्मिता पर उतर आए हैं। उक्त आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष चन्द्रभूषण वर्मा ने कहा कि वी.के. निरंजन समाज के वरिष्ठ सदस्य होने के साथ-साथ रिटायर्ड आईएएस भी हैं, इसके बाद भी वे समाज के पंजीयन क्रमांक का दुरुपयोग कर अपनी दुकानदारी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके साथ ही सांसद जैसे वरिष्ठ पद पर विराजमान विजय बघेल का उन्हें संरक्षण प्राप्त है। श्री वर्मा ने बताया कि देर से ही सही, लेकिन समाज के लोगों में व्याप्त यह भ्रम दूर होगा, कि कौन सी है और कौन गलत?
चन्द्रभूषण वर्मा ने बताया कि इस आशय का नोटिस उन्हें पूर्व में भी दिया जा चुका है, लेकिन उन्होंने नोटिस का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा और अपनी दुकानदारी चलाने लगे हैं। दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले समाज के भोले-भाले लोग आसानी से इनके झांसे में आ रहे हैं। इससे समाज दो गुटों में बंटता दिख रहा है। इसलिए अब समस्त साामाजिकजनों को जागरूक होने की जरूरत है, ताकि नीर और क्षीर की असलियत सामने आ सके। श्री वर्मा ने कहा कि इसलिए अब वक्त आ गया है उठो, जागो और समाज के लोगों को गुमराह करने वालों से सावधान रहो। महासभा पदाधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा 128 वर्ष पुराना संगठन है।
आपको बता दें कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा एवं महासचिव रहे चंद्रभूषण वर्मा ने विगत दिनों सांसद विजय बघेल पर महासभा के नाम पर फर्जी लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उन्हें खुली चुनौती दी थी। महासभा के इन दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय बघेल द्वारा समाज को गुमराह किया जा रहा है। इससे समाज के अंदर भ्रम फैलता है। जिसे रोकने के लिए महासभा आगे आई है।
नोटिस की प्रतिलिपि
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार द्वारा विजय बघेल को वकील के माध्यम से भेजे गये चेतावनी पत्र (नोटिस) में कहा गया है कि अपने आदेशक सर्वेश कुमार कटियार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, यस-14/13 सरदार पटेल स्मारक पोस्ट अन्धरापुल, वाराणसी-221002 के निर्देश पर यह चेतावनी पत्र आपको भेजा जा रहा है।
1 अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा में आप किसी भी पद पर नहीं है। फिर भी आपके द्वारा महासभा के संगठन की गतिविधियों में भाग लेकर एवं अपने आप को पदाधिकारी बताते हुए समस्त कुर्मी समाज को गुमराह कर रहे है, एवं नियमावली के विरुद्ध कार्यों में लिप्त रहने का दोष पाया गया है।
2 आपको निर्देश भी दिया गया था कि आप महासभा के पैड, मोहर व अन्य समस्त अभिलेख जो आपके पास उपलब्ध है, महासभा के कानपुर स्थित कार्यालय में वापस कर देवे। परंतु आपने दुर्भावनावश, लंबी अवधि व्यतीत होने के बावजूद वापस नहीं किया गया वरन प्राप्त जानकारी के अनुसार आप उनका अपने हित में व महासभा के वैध पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रयोग कर रहे है जिससे महासभा व उसके पदाधिकारियो को महासभा के संबंधित कार्यों में व्यवधान पड़ रहा है एवं प्रतिष्ठा को क्षति पहुंच रही है।
3 आपका उपरोक्त कार्य सर्वथा अनुचित एवं अपराधपूर्ण है।
4 आपके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही किये जाने पूर्व मेरा आदेशक आपको अंतिम अवसर देता है कि आप महासभा से संबंधित जो पैड मोहर, अभिलेख पत्राचार उपलब्ध है उसे अविलंब मेरे आदेशक के कानपूर स्थित कार्यालय में आकर वापस कर देवे। िजसकी प्राप्ति स्वीकृति की रसीद भी ले लेवे।
5 आपको पुन: निर्देशित किया जाताा है कि महासभा के पैड मोहर बैनर आदि सामग्री का किसी भी प्रकार का प्रयोग तुरंत प्रभारी से ना करे। ध्यान रहे उपरोक्त निदेशों का पालन न करने की स्थिति में आप परिणामों के स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Advertisement

Advertisement