Home » मध्यप्रदेश में हिन्दू महासभा के प्रतिबंध पर छत्तीसगढ़ युवा हिन्दू महासभा ने कसा तंज
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मध्यप्रदेश में हिन्दू महासभा के प्रतिबंध पर छत्तीसगढ़ युवा हिन्दू महासभा ने कसा तंज


छत्तीसगढ़ युवा हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिपक साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने पुर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को 2023 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में वीर गोड़से के जन्मदिन मनाने वाले हिन्दू महासभा को प्रतिबंध किया जाए करके पत्र जारी किया है जिसका विरोध करते हुए दिपक साहू ने बोला की हमें गर्व है हम हिन्दूवादी राष्ट्रवादी गोडसे भक्त है खूंखार आतंकवादी याकूब मेमन जैसे लोगो के लिऐ कोर्ट खुलवाने वाले नही अखिल भारत हिन्दू महासभा शुद्ध कट्टर हिन्दुत्व हिन्दूओ का एक मात्र राजनैतिक पार्टी 100 करोड़ हिन्दूओ का आवाज़ है कोई आम संगठन नही है जो प्रतिबंध कर दे जब इस देश में अफजल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है के नारे लगते है तो कांग्रेस चुप क्यू रहता है कांग्रेस प्रतिबंध बोलकर इस देश के करोड़ों हिन्दूओ का अपमान किया है उसे देश के हिन्दूओ से माफ़ी मांगना चाहिए नही तो पूरे प्रदेश में पुतला दहन किया जाएगा

Advertisement

Advertisement