चन्द्रभूषण वर्मा छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच राजनीतिक सरगर्मी भी तेजी से बढ़ रही है। एक मई को जहां भाजपा के दिग्गज नेता नंद कुमार साय ने पार्टी में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था, वहीं ठीक एक महीने के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा ने 1 जून को भाजपा में प्रवेश कर लिया है। अनुज के साथ एक आईएएस, रायपुर के एक पार्षद सहित 400 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया। खबरें तो यहां तक आ रही है कि अनुज शर्मा की राजनीति पारी की शुरूआत उनके गृहजिले बलौदाबाजार भाटापारा से हो सकती है। यानी यदि सब कुछ ठीक रहा तो अनुज शर्मा को बलौदाबाजार भाटापारा से विधानसभा का टिकट दिया जा सकता है। लेकिन यह तो समय ही बताएगा कि छॉलीवुड के सुपरस्टार राजनीति में हिट हो पाते हैं या नहीं? जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार अनुज शर्मा, पद्मश्री राधेश्याम बारले और पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी समेत 400 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। रायपुर के निर्दलीय पार्षद अमर बंसल भी भाजपा में शामिल हो गए। इन सभी के साथ इंजीनियर डॉक्टर वकील और अलग-अलग कॉलेजों में पढऩे वाले सैकड़ों छात्रों ने भी भाजपा जॉइन किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक कलाकार बतौर पद्मश्री अनुज शर्मा के फैंस काफी बड़ी संख्या में हैं। इतना ही नहीं अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के साथ ही गायन और एलबम में भी अपनी अच्छी खासी साख बनाई है। छत्तीसगढ़ के कई बड़े फिल्मों में लीड रोल में अनुज शर्मा काम कर चुके है। अनुज शर्मा का जन्म बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में हुआ है। अनुज शर्मा ने कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। इसके लिए उनको ढेर सारे अवार्ड मिल चुके है. इसमें सबसे बड़ा अवार्ड पद्मश्री भी शामिल है। अनुज की फिल्मी दुनिया पहला कदम साल 2000 में हुआ था. पहली फिल्म मोर छैया भुइया फिल्म में पर्दे में आए थे। ये फिल्म छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का सुपर डुपर हिट थी। इसके बाद एक के बाद एक कई फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है। वैसा देखा जाए तो चुनाव के पहले पार्टी ज्वाइन करना और पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाना आम बात हो गई। सवाल यह है कि पार्टी में शामिल होने वाला अपनी व्यक्तिगत छवि के साथ ही पार्टी को आगे बढ़ाने में कहां तक सफल हो पाता है। अभिनेता से नेता तक का सफर करने वालों की संख्या देशभर में काफी है। और वे राजनीति में सफल भी रहे हैं। अब यह देखना है कि अगले 6 महीने में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में यदि भाजपा अनुज शर्मा पर दांव लगाती है, तो इससे पार्टी को कितना फायदा होगा। वैसे आम जनता की नजर में अनुज शर्मा की छवि काफी अच्छी है और निश्चित ही इसका फायदा उन्हें मिलेगा, यह तय है।