Home » 52 परियों से नैन लड़ाते 5 पकड़ाए, नगदी बरामद
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

52 परियों से नैन लड़ाते 5 पकड़ाए, नगदी बरामद

demo pic

शायद आप न्यूज का टाइटल पढ़कर सोच रहे होंगे कि भला 52 परियों से नैन लड़ाते कैसे पकड़े गये। तो हम आपको बता दें कि 52 परियों से नैन लड़ाने का यहां आशय यह है कि जुआ खेलते पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। यह मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से सामने आया है जहां ग्राम मुंदगांव में चल रहे जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही कर 5 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ जुआरी ताश के 52 पत्तों पर रुपए पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान 05 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ पक़े गये जिनके फड़ एवं पास से कुल 4250 रुपए नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किया गया। जिन्हे पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा रुपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलना स्वीकार किया गया है। उक्त 05 आरोपियों के खिलाफ छ.ग. राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 व 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

Advertisement

Advertisement