एस.वी.फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता संजीव कुमार साहू एवं आमा मउर टीम के द्वारा राग म्यूजिक कैफे तेलीबांधा रायपुर में आयोजित यह आशीर्वाद एवं मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री मनोज वर्मा जी (राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्देशक), विशिष्ट अतिथि श्री रामेश्वर शर्मा जी (वरिष्ठ गीतकार एवं साहित्यकार), डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर जी (लोक गायक एवं रंगकर्मी), श्री अशोक तिवारी जी (फिल्म निर्देशक), श्री प्रमोद कुमार साहू जी (अन्तर्राष्ट्रीय रंगोली कलाकार) के आतिथ्य में छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजन एवं राज गीत के साथ यह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए आमा मउर गीत के समस्त समस्त कलाकार, गीतकार, संगीतकार, गायक, गायिका, निर्देशक एवं अभिनय पात्र नायक, नायिका के साथ पूरा प्रोडक्शन शामिल हुए। आमा मउर गीत पर रील बनाने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ 10और प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। सम्मान के साथ अतिथियों के द्वारा आशीर्वाद एवं उद्बोधन में अपनी छत्तीसगढ़ संस्कृति को बढ़ाने पर आमा मउर गीत के शब्द और भाव अपनी संस्कृति के गीतों के सरंक्षण एवं संवर्धन में महती भूमिका निभाने का अथक परिश्रम पर शुभकामनाएं दी। और आने वाले समय में हमारे नइ पीढ़ी इस दिशा में जुड़े इनका आह्वान भी किया गया। छत्तीसगढ़ अंचल अपनी कला,संस्कृति, और साहित्य सृजन से परिपूर्ण है,आज हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर हावी हो रहे बंबईया स्टाइल के साथ भोजपुरी गीत संगीत जो छत्तीसगढ़ के बड़े दुर्भाग्य का विषय है।इस दिशा में अपने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पुनः युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए पारंपरिक शैली के साथ जोड़कर अपने अंचल के पुरोधा साहित्यकारों एवं कला मर्मज्ञों के आशीर्वाद के साथ एक ध्येय लेकर छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल में हो रही धूमिल छवि को हटाने का एक प्रयास है, “आमा मउर” गढ़हा ददरिया। आमा मउर लोक जीवन शैली की एक ऐसी अनूठा भाव और उपमा है जो नायक और नायिका के बीच परस्पर संवाद और अन्तर्मन् के भाव को रखने का विशुद्ध रूप है जहां अपनी मिट्टी की सौंधी सुगंध है। “आमा मउर” गीत के गीतकार मिनेश कुमार साहू (लोक साहित्यकार भुरभुसी गंडई) के द्वारा सृजित है।साथ ही इस गीत के निर्माता संजीव साहू संगीतकार पं विवेक निलेश शर्मा जी एंव स्वर पं विवेक शर्मा जी कंचन जोशी जी,एवं निर्देशक जीत साहू अभिनय कलाकार बिंदास बहुरानी (वंदना साहू)जी,शुभम यादव जी, अजय यदु जी डीओपी राज ठाकुर जी, एडिटर गौरंग त्रेवेदी जी,मेकअप शिवम ठाकुर कोरियोग्राफर चंदन दीप प्रोडक्शन तरुण साहू जी, शशि देशमुख जी, आशीष साहू जी (ABR film) मनीष कोटवानी सावंगा के साथ सभी कलाकारों की अथक परिश्रम की प्रशंसा करते हुए पुनः नव सृजित गीतों के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं।
रिल्स प्रतियोगिता
1 निष्का अनंत
2 मीनू तारक
3 दुष्यंत सोनी
4 पिंटू भुरिया
5 मोनिका साहू
6 पायल महादेवा
7 हेमा यादव
8 नंद पड़ोती