Home » शादी के एक महीने बाद दुल्हन ने छोड़ा दूल्हा, बताई ऐसी बात, जिसे जानकर हर कोई रह गया हैरान…
Breaking देश राज्यों से

शादी के एक महीने बाद दुल्हन ने छोड़ा दूल्हा, बताई ऐसी बात, जिसे जानकर हर कोई रह गया हैरान…

demo pic

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, यहां पर एक दुल्हन शादी के एक महीने बाद ही अपने पति को छोड़कर चली गई है. दुल्हन ने जब दूल्हे के बारे में बताया तो हर कोई हैरान था. क्योंकि दुल्हन शादी के महज एक महीने के अंदर ही अपना जरूरी सामान समेटकर मायके चली गई. नए नवेले दूल्हे के बारे में दुल्हन ने अपने परिवार को भी बताया और फिर दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई और रिश्ता ही खत्म करवा दिया गया. दरअसल शादी का एक महीने हो गया लेकिन दूल्हे ने दुल्हन के साथ संबंध नहीं बनाए इसलिए दुल्हन ने दूल्हे पर नपुंसक होने का आरोप लगाया. बता दें कि प्रयागराज के गंगापार की इस घटना की हर जगह चर्चा है. क्योंकि मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी प्रतापगढ़ के रानीगंज की एक युवती के साथ हुई थी. इन दोनों को शादी हंसी-खुशी से सभी रस्मों के साथ हुई. शादी की पहली रात को दूल्हा तबीयत बिगडऩे की बात कहकर सो गया. इसके बाद फिर एक सप्ताह तक भी दोनों के बीच को रिश्ता नहीं बना. इतना ही नहीं दुल्हन मायके भी विदा हो गई और फिर जब वह वापस आई तो उसका पति फिर बहाने बाजी करने लगा. इस पूरे मामले की जानकारी दुल्हन ने अपनी बहन को दी और फिर पति के परिवार के सामने ही उस पर नपुंसक होने का आरोप लगाते हुए वह मायके चली गई. वहीं दोनों पक्षों के लोगों ने पंचायत की तो नया नवेला दुल्हा मौका देखकर फरार हो गया. हालांकि इस पंचायत में दोनों के रिश्ते को खत्म करके एक लिखित समझौतानामा पर हस्ताक्षर करवाकर दोनों को रिश्तों से आजाद कर दिया.

Advertisement

Advertisement