Home » गुजरात के तट पर बिपरजॉय का लैंडफॉल शुरू, 125 KM की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, मांडवी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
Breaking गुजरात देश राज्यों से

गुजरात के तट पर बिपरजॉय का लैंडफॉल शुरू, 125 KM की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, मांडवी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश

चक्रवात बिपरजॉय की लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय की लैंडफॉल प्रक्रिया सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में शुरू हो गई है. आधी रात तक लैंडफॉल प्रक्रिया जारी रहेगी. गुजरात कच्छ जिले के मांडवी में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है. चक्रवात बिपरजॉय के शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच लैंडफॉल करने की उम्मीद है. लैंडफॉल प्रक्रिया जखाऊ पोर्ट के पास शुरू होगी और आधी रात तक जारी रहेगी आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए चक्रवात को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. जखाऊ पोर्ट पर तूफान की लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement