छत्तीसगढ़ राज्य के धुर नक्सलग्रस्त क्षेत्र बीजापुर से नक्सल वारदात की खबर मिल रही है। यहां एक ग्रामीण की नक्सलियों ने अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी। आपको बता दें कि 2 दिन पहले नक्सलियों ने ग्रामीण का अपहरण किया था, जिसके बाद आज उसकी हत्या कर दी है। इतना ही नहीं ग्रामीण की हत्या कर उसके शव के पास एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मुखबीरी के आरोप में हत्या की बात लिखी है। दरअसल, दो दिन पहले नक्सलियों ने ईलमिड़ी के एक ग्रामीण का अपहरण कर किया था, जिसके बाद आज आईपेंटा के जंगल से ग्रामीण का शव बरामद किया गया है। शव के पास से एक पर्चा भी बरामद हुआ है, जिसमें मुखबिरी के आरोप में हत्या की बात लिखी हुई है। बता दें कि 3 साल पहले मृतक के बेटे की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।
[metaslider id="184930"












