1.05 करोड़ रूपए की लागत से बना है सुसज्जित स्पोर्ट हॉल
रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा गत दिनों आरंग नगर में इंडोर स्पोर्ट हॉल, जिम और टेनिक कोर्ट का उद्घाटन किया गया है। आरंग में नगरवसियों, खिलाडिय़ों और युवाओं की मांग पर जल्द ही स्पोर्ट हॉल, जिम, टेनिस कोर्ट के निर्माण से काफी उत्साह का माहौल है। नगरवासियों ने इसके लिए मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एवं राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि मंत्री डॉ डहरिया की पहल पर आरंग नगर में राज्य प्रवर्तित योजना के तहत एक करोड़ 5 लाख 16 हजार रूपए की लागत से इंडोर स्पोर्ट हॉल का निर्माण हुआ है।