Home » ये शख्स करता था आईएएस-आईपीएस अधिकारी के नाम का दुरुपयोग…, ठगी का था अजीब अंदाज
Breaking क्रांइम देश मध्यप्रदेश राज्यों से

ये शख्स करता था आईएएस-आईपीएस अधिकारी के नाम का दुरुपयोग…, ठगी का था अजीब अंदाज

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ऐसे ठग को एसटीएफ ने पकड़ा है जिसका ठगी करने का अंदाज अजीब था। आरोपी आईपीएस और आईएएस अधिकारी के नाम का दुरुपयोग कर लोगों से धोखाधड़ी करता था। आरोपी ने ट्रू कॉलर एप की प्रोफाइल में स्वयं के कई नंबरों को आईपीएस विपिन माहेश्वरी और अन्य प्रभावी नामों से सेव कर रखा था जिससे इन्हीं प्रभावी नामों से लोगों को फोन कर उन्हें अपनी जालसाजी का शिकार बनाता था। उज्जैन एसटीएफ पुलिस ने आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों से लूट करने वाले आरोपी ज्योतिर्मय विजयवर्गीय निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में हुए घटनाक्रम में आरोपी ने इंदौर से भोपाल जाते समय टोल टैक्स पर स्वयं को आईपीएस अधिकारी बताते हुए फरियादी जितेंद्र कुमार जाट को फोन लगाकर बिना टैक्स दिए पास करने को कहा और वहां पहुंचकर रौब दिखाते हुए 3-4 परिचितों को टोल पर नौकरी लगवाने की बात कही। इस शिकायत पर उज्जैन पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए आरोपी ज्योतिर्मय विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया।

आरोपी के खिलाफ इंदौर, भोपाल सहित कई थानों में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है। साथ ही लगभग 11 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए है। सभी फोन के नंबर के आखिरी के 3- 4 डिजिट सेम पाई गई हैं जिससे लोगों को वीआईपी नंबर होने का आभास होता था। आरोपी ने सभी नंबर ट्रू कॉलर पर अलग-अलग लोगों के नाम से सेव किये थे। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement