Home » छत्तीसगढ़ में नकली डीएपी खाद बेचने वालों का गिरोह सक्रिय, कार्यवाही के लिए किसान मोर्चा लामबंद…
छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ में नकली डीएपी खाद बेचने वालों का गिरोह सक्रिय, कार्यवाही के लिए किसान मोर्चा लामबंद…

रायपर। राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे ने कहा है कि रायपुर, महासमुंद, बलांगीर, रायगढ़ के किसानों को नकली डी.ए.पी. खाद भू-संजीवनी गोदावरी गोल्ड कम्पनी विधानसभा मंदिर हसौद रोड के मालिक सुरेश अग्रवाल द्वारा बेचा जा रहा है। जांच के लिए लिखित कार्यवाही किसान मोर्चा ने किया है। इस पर ट्रक नंबर सीजी 04 जीके 3787 को सराईपाली बॉर्डर में जप्त होने पर भू-संजीवनी कम्पनी के ड्राइवर द्वारा बताया जो खाद नकली मिला था। किसानों ने किसान मोर्चा से कार्यवाही के लिए गुहार लगाई। किसान मोर्चा ने कृषि मंत्री, जिलाधीश महासमुंद, पुलिस अधीक्षक महासमुंद, जिलाधीश रायपुर, पुलिस अधीक्षक रायपुर से कार्यवाही की मांग की है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement