Home » मिस्र पहुंचे मोदी, शोले के गाने – ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे… से स्वागत
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

मिस्र पहुंचे मोदी, शोले के गाने – ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे… से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे। खास गर्मजोशी दिखाते हुए मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने यहां हवाई अड्डे पर गले लगाकर उनका स्वागत किया। उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया। होटल पहुंचने पर साड़ी पहने मिस्र की एक महिला ने फिल्म ‘शोले’ के गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाकर मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने उस समय हैरानी जताई, जब महिला ने कहा कि वह बहुत कम हिंदी जानती है और कभी भारत नहीं गई है। मोदी ने कहा, ‘किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप मिस्र की बेटी हो या हिंदुस्तान की बेटी हो।’ मोदी रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात करेंगे। वह दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से बहाल की गई 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद भी जाएंगे। पिछले 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की यह पहली यात्रा है।

Advertisement

Advertisement