छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। आदिवासी बहुल जशपुर जिले में बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। यह घटना शनिवार को बगीचा विकासखंड के राजपुर गांव में हुई जब पीडि़त अपने घर के छप्पर की मरम्मत कर रहे थे। दोपहर में बारिश शुरू होने के बाद वे अपने घर के बगल के एक कमरे में आराम कर रहे थे, तभी उन पर बिजली गिरी। हादसे में रतियाराम (68) और उनकी बहू दीनामती की मौत हो गई, जबकि उनकी मां मंझनी बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मानसून के चलते अगले 4-5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी।