Home » जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद के लिए करिश्मा का चयन, ग्रामीण क्षेत्र से पहला रेंक पर
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद के लिए करिश्मा का चयन, ग्रामीण क्षेत्र से पहला रेंक पर

धमतरी जिले के देल्ही पब्लिक स्कूल सांकरा में पड़ने वाली ग्राम जुनवानी की छात्रा करिश्मा साहू पिता संजीव कुमार साहू , माता वंदना साहू का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद के लिए हुआ है. करिश्मा के पिता अपने गांव जुनवानी धमतरी के सफल किसान है और माता जी गृहणी है. करिश्मा ने बताया कि अपने माता पिता से जिद करके उन्हे नवोदय विद्यालय जाने के लिए मना कर खुद ही फॉर्म लाकर भर कर ऑनलाइन करवाया था अगर वह उस दिन जबरदस्ती फार्म लाकर नही भर्ती तो आज उनका सलेक्शन नही हुआ रहता, करिश्मा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी अपने माता पिता और मामा जीत साहू के मार्गदर्शन में किया. करिश्मा ने बताया कि नवोदय में पढ़ाई कर बहुत बड़ी डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहती हैं करिश्मा चित्रकारी में भी अव्वल है. देल्ही पब्लिक स्कूल सांकरा धमतरी के समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी.

Advertisement

Advertisement