Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : उपनिर्वाचन में कांग्रेस प्रत्याशी ने मात्र 6 वोट से जीत दर्ज की…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : उपनिर्वाचन में कांग्रेस प्रत्याशी ने मात्र 6 वोट से जीत दर्ज की…

बेमेतरा नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 6, चंद्रशेखर आजाद वार्ड में रिक्त एक पार्षद पद के लिए हुए उप निर्वाचन में उम्मीदवार श्री धरम वर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के श्री लक्ष्मण सिंह यादव को 6 वोट से हराया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा ने विजयी प्रत्याशी श्री धरम वर्मा को प्रमाण पत्र सौंपा।
मतगणना आज शुक्रवार 30 जून को कलेक्टोरेट के दृष्टि-सभाकक्ष में प्रात: 09:00 से बजे से की गई। जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा से मिली जानकारी अनुसार उप चुनाव में कुल 1197 मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें श्री धरम वर्मा को 554 और श्री लक्ष्मण सिंह यादव को 548 मत मिले, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार रमेन्द्र कुमार वर्मा को 38 मत मिले। मतदाताओं ने नोटा में 03 मत डाले और 54 मत अमान्य पाए गए।
उम्मीदवार श्री धरम वर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने निकटतम प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के श्री लक्ष्मण सिंह यादव को 6 वोट से हराया। श्री धरम वर्मा को 554 और श्री लक्ष्मण सिंह यादव को 548 मत मिले, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार को 38 मत मिले। मतदाताओं ने नोटा में 03 मत डालेे और 54 मत अमान्य पाए गए।

Advertisement

Advertisement