Home » 15 दिनों में टमाटर की आसमान छूती कीमतें होंगी कम! क्या कदम उठाएं सरकार ने
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ दिल्ली देश

15 दिनों में टमाटर की आसमान छूती कीमतें होंगी कम! क्या कदम उठाएं सरकार ने

बारिश की मार की वजह से टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। जिसके चलते रसोई में बनने वाला सब्जी का भी स्वाद बिगड़ गया है। टमाटर की कीमतों में तेजी का स्थिति यह है कि कई जगहों पर दाम 100 रुपए से पार पहुंच गए हैं।

इस बीच टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर राहत मिल सकती है। दरअसल, सरकार को उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बढ़ने के साथ कीमतें अगले दो हफ्ते में कम होने और एक महीने में सामान्य स्तर पर आ जाने की उम्मीद है।

टमाटर की बढ़ती कीमत पर उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि हिमाचल प्रदेश के सोलन और सिरमौर जिलों से बेहतर सप्लाई होने पर राजधानी दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें फौरन कम हो जाएंगी।

इसी के साथ बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा था कि गुरुवार को टमाटर के दाम अखिल भारतीय औसत 49 रुपये प्रति किलो थी। जो पिछले साल 29 जून को औसत कीमत 51 रुपए किलो से कम थी। टमाटर के बढ़ते भाव को लेकर रोहित कुमार सिंह ने बताया कि टमाटर की कीमत में वृद्धि हर साल इसी वक्त होती है। देश में प्रत्येक कृषि वस्तु मूल्य चक्र में एक मौसमी स्थिति से गुजरती है। ऐसे में जून के महीने में कीमतें अपने उच्च स्तर पर पहुंच गईं हैं।

उपभोक्ता सचिव ने कहा कि जून-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर के दौरान टमाटर का उत्पादन कम हो जाता है और इस अवधि में कीमतों में आम तौर पर तेजी देखी जाती है। उन्होंने कहा कि 29 जून को टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 49 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि एक साल पहले इसी दिन यह 51.50 रुपए प्रति किलो थी। हालांकि उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि मैं इस दर को उचित नहीं ठहरा रहा हूं।

Advertisement

Advertisement