हादसे के बाद भी नहीं सुधरी, टाइटैनिक का मलबा दिखाने फिर से ले जाएगी, ओशेनगेट ने निकाला विज्ञापन। इस दुर्घटना को मुश्किल से 10 दिन बीते हैं मगर टाइटन को चलाने वाली कंपनी ओशनगेट ने एक बार फिर से इसका विज्ञापन अपनी वेबसाइट पर चला दिया है।
ब्रिटिश वेबसाइट ‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, ओशनगेट की वेबसाइट पर अगले साल के लिए टाइटैनिक के मलबे तक जाने के लिए 2 ट्रिप का विज्ञापन अभी भी मौजूद है।
विज्ञापन के मुताबिक कंपनी जून 2024 में जहाज के मलबे को देखने के लिए दो मिशन प्लान कर रही है। वेबसाइट के अनुसार 2023 के मिशन अभी चल रहे हैं जिनसे जुड़ी तारीखों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अगले साल 12 जून से 20 जून और 21 जून से 29 जून तक 250,000 डॉलर की कीमत पर टाइटैनिक की दो ट्रिप निर्धारित की गई हैं। आपको बता दें कि बीते महीने 17 जून को टाइटैनिक का मलबा दिखाने जा रही पनडुब्बी में समंदर में गोता लगाने के करीब डेढ़ घंटे बाद विस्फोट हो गया था। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश मारे गए थे। फिलहाल अमेरिका और कनाडा के अधिकारी ये जांच कर रहे हैं कि पनडुब्बी में कैसे और क्यों विस्फोट हुआ।
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, ओशनगेट ने अपनी वेबसाइट पर पनडुब्बी के पायलट पद के लिए नौकरी का विज्ञापन दिया था। हैरानी की बात ये है कि यह विज्ञापन तब दिया गया था, जब पनडुब्बी समंदर के अंदर लापता थी और इसकी खोजबीन चल रही थे। तब टाइटैनिक का मलबा दिखाने वाली कंपनी ओशनगेट की जमकर किरकिरी हुई थी जिसके बाद कंपनी ने अपना विज्ञापन हटा लिया था।