Home » सनकी लाल टोपी ने पाकिस्तान के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काया!
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

सनकी लाल टोपी ने पाकिस्तान के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काया!

पाकिस्तान में लाल टोपी  के नाम से मशहूर एक सनकी डिफेंस एनालिस्ट ने एक बार फिर पाकिस्तानियों को नसीहत  देते हुए  भारत के खिलाफ कार्रवाई के लिए उकसाया है। लाल टोपी  का असली नाम ज़ैद हामिद है  और यह पाकिस्तान न्यूज चैनल पर बैठ कर भारत को बर्बाद करने के सपने देखता है और अपनी तकरीरों से पाकिस्तान में लोगो को जेहाद के नाम पर भारत पर हमला करने को उकसाता है। यूट्यूब इसके भारत विरोधी ब्यानों के वीडियो से भरा पड़ा है। इसका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें ये फिर  पाक अधिकृत कश्मीर ( PoK)  के लोगों को भड़काता नजर आ रहा है।


इस नए वीडियो में लाल टोपी  PoK वासियों से कह रहा है कि अगर भारत  PoK पर हमला करता है और पाक सेना को पीछे हटना पड़ता है तो उस इलाके के लोग भारतीय सेना का मुकाबला करें और गोरिल्ला जंग का आगाज करें। भारतीय सेना को रोकने के लिए सड़कें ब्लाक कर दें, उनकी गाड़ियों को रोकें व उन पर हमले करें। खास तौर पर सरहदी इलाकों के लोग भारतीय फौज की गतिविधियों की जानकारी पाक आर्मी को दें। अपने घरों में कम से कम दो महीने का राशन और दवाइयों की खेप रखें ।

अगर भारत की तरफ से बमबारी होती है और  इलाका खाली करना पड़ता है तो अपने एमरजैंसी बैग तैयार रखें कि निकल कहां जानाहै ,वो तय करके रखें। जंग होती है तो घायलों के लिए खून दान करने को तैयार रहें। बता दें कि जिहाद के नाम पर लोगो को अतंकवादी बनने पर जोर देने वाले लाल टोपी की एक ही थ्योरी है गजवा ए हिन्द जिसके मुताबिक वो भारत पर हमला कर के भारत के लोगो को हथियार के दम पर या तो मुसलमान बनाना चाहता है या उनका मौत के घाट उतरना चाहता है । ज़ैद हामिद एक निक्कमा पाकिस्तानी अतंकवादी है  ओर ये पाकिस्तान से बैठ कर उल जलूल बाते करता रहता है। ये पाकिस्तान के लोगो ओर सरकार को कनविंस करना चाहता है ताकि पाकिस्तान भारत पर न्यूक्लियर अटैक कर दे । 

Advertisement

Advertisement