राजस्थान के उदयपुर जिले से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक विधवा महिला को लगभग एक दर्जन अन्य महिलाओं ने अर्धनग्न कर पीटा। अवैध संबंध के संदेह में इन महिलाओं ने विधवा महिला को पीटा, इतनी ही नहीं महिला के बाल तक काट दिए। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है।
मासूम बेटा पास में खड़ा रो-रोकर चिल्लाता रहा – विधवा से मारपीट के दौरान उसका मासूम बेटा पास में खड़ा रो-रोकर चिल्लाता रहा, लेकिन मारपीट करने वाली महिलाओं को बिल्कुल भी दया-शर्म नहीं आई। देवला में जिस विधवा महिला के साथ ये शर्मनाक घटना हुई वह टेलरिंग का काम करती है। मारपीट करने वाली एक दर्जन से अधिक महिलाएं भीमाना की बताई जा रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला नग्न अवस्था में अन्य महिला के पैर पकड़कर बैठी हुई है जबकि अन्य महिलाएं उसे मार रही हैं उसके बाल खींच रही हैं। विधवा महिला का दो साल का बच्चा अपनी मां को बचाने की कोशिश कर रहा है। वीडियो बेहद शर्मसार करने वाला है।
पुलिस का बयान – पुलिस ने बताया कि यह घटना 29 जून को जिले के बेकरिया पुलिस स्टेशन के तहत देवला इलाके में घटित हुई थी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला प्रकाश में आया। उदयपुर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया, “हमने सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि हम पीड़ित महिला की हर संभव मदद करेंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला सिलाई का काम करती है और उसके पति की एक साल पहले मौत हो गई थी। उसका पांच साल का बेटा है।