Home » छत्तीसगढ़ : स्टोनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा 9 जुलाई को
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

छत्तीसगढ़ : स्टोनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा 9 जुलाई को

demo pic

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय धमतरी में स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं सहायक ग्रेड-03 के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कौशल परीक्षा आगामी 09 जुलाई को आयोजित की जाएगी। स्टेनोग्राफर हिन्दी की परीक्षा सुबह 10.30 बजे और सहायक ग्रेड-03 की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे जिला न्यायालय परिसर में आयोजित होगी। चयन समिति की अध्यक्ष एवं एडीजे सुश्री सुनीता टोप्पो ने बताया कि परीक्षा के लिए अंतिम पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर अनुक्रमांक आबंटित किया गया है। अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक/पंजीयन क्रमांक, कौशल परीक्षा तिथि की सूचना का अवलोकन
https://districts.ecourt.gov.in/dhamtari
वेबसाईट पर और जिला न्यायालय की सूचना पटल पर कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व उपस्थित रहने कहा गया है। विलंब से उपस्थित होने पर परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थी दस्तावेज परीक्षण के लिए अपने मूल दस्तावेज सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है।

Advertisement

Advertisement