देश के कई राज्यों में विधवाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर्स को पेंशन दी जा रही है. इस बीच हरियाणा एक नई पेंशन स्कीम को लेकर सुर्खियों में आ गया है. चर्चा है कि राज्य सरकार कुंवारों को पेंशन देगी. इस बाबत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल जिले के कलामपुरा गांव में जनता दरबार में कहा कि एक महीने के भीतर निर्णय लिया जाएगा. इस पेंशन स्कीम के पीछे एक दिलचस्प किस्सा भी है. गौरतलब है कि मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही अविवाहितों (45 से 60 साल) के लिए एक पेंशन योजना शुरू करने की योजना बना रही है. एक महीने के भीतर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा. इस ऐलान से जुड़ा अविवाहितों (45 से 60 साल) के लिए एक पेंशन योजना शुरू करने की योजना बना रही है. एक महीने के भीतर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा. इस ऐलान से जुड़ा किस्सा ये है कि एक 60 वर्षीय अविवाहित व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसे पेंशन नहीं मिल रही है. उधर, इस योजना को लोगों को लुभाने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है. इसकी वजह ये है कि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कहा जा रहा है खट्टर सरकार ने 45 से 60 आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है. सूत्रों का कहना है कि इस आयु वर्ग में लाभार्थियों की संख्या करीब दो लाख हो सकती है. विधानसभा चुनाव के अलावा इस पेंशन योजना को राज्य के खराब लिंगानुपात से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पिछले एक दशक में राज्य में लिंगानुपात में काफी सुधार भी हुआ है. 2011 में लिंगानुपात 879 था जो अब 917 हो गया है. बावजूद इसके राज्य में अविवाहित पुरुषों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. अविवाहित अभी भी दूसरे राज्यों की लड़कियों से शादी कर रहे हैं. इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, बिहार, केरल, असम और पश्चिम बंगालयहां तक कि नेपाल में लोग शादी कर रहे हैं. ऐसी दुल्हनों की संख्या लगभग 1.35 लाख आंकी गई है. बता दें कि राज्य पहले से ही वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, दिव्यांगों, बौनों और ट्रांसजेंडर्स को पेंशन दे रहा है. इसके साथ ही सरकार वृद्धावस्था पेंशन में भी 250 रुपये की बढ़ोतरी करने जा रही है. अब राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन के तहत 3000 रुपये मिलेंगे.
कुंवारों को पेंशन देगी राज्य सरकार! जानिए किस ऐज कैटेगरी वालों को मिलेगा लाभ
July 4, 2023
2 Min Read
486 Views
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
मन को तरोताजा कर देगा हरी-भरी वादियों में बहने वाली नरहरा जलप्रपात
January 9, 2025
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से • हेल्थ
HMPV को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन
January 9, 2025
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई… 3 घायल
January 9, 2025
घर में घुसा अनियंत्रित टैंकर… बाल-बाल बचे माँ-बेटी…
January 9, 2025
अवैध उत्खनन पर कार्रवाई जारी… हफ्ते भर में 66 वाहन जब्त…
January 8, 2025