बिलासपुर में तीन मंजिला भवन शनिवार की सुबह ढह गया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर भवन है, वहीं पर नगर निगम खुदाई करके नाली निर्माण करा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि, नगर निगम की इसी लापरवाही से बिल्डिंग गिरी है। स्थानीय व्यापारी जमकर हंगामा कर रहे हैं। मलबा हटाने से बचाव दल को रोक दिया गया है, मुआवजा देने के बाद ही काम शुरू करने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि मंगला चौक के रिंग रोड 2 में खुदाई करके नाली बनाने का काम चल रहा है। यहां रानी सती गेट के बाजू में भी नाली बनाने के लिए खुदाई की गई है। जिसके चलते वहां बना तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स शनिवार की सुबह भरभरा कर गिर गया।