शादी हो या सगाई कपल्स दिल से इतने खुश होते हैं कि उनके चेहरे पर भी ये खुशी दिख ही जाती है. लेकिन हाल में एक दुल्हन के लिए उसकी सगाई का दिन ही सबसे बुरा दिन बन गया. दरअसल सगाई के एक कार्यक्रम में आई मेहमान (दुल्हन की भाभी) ने दूल्हे को कुछ ऐसा बता दिया जिससे कि उसने रिश्ता ही तोड़ दिया और अपने परिवार के साथ वहां से चला गया.
आजतक.इन की खबर के मुताबिक, एक महिला ने रेडिट के एक पोस्ट में ये पूरा किस्सा शेयर किया. महिला ने लिखा- मेरी ननद की सगाई की पार्टी थी. मैं भी वहां पहुंची थी. यहां मैंने दूल्हे से कहा तुम काफी ओपन माइंडेड हो जो मेरी ननद के ओनलीफैंस अकॉउंट (एक एडल्ट डेटिंग वेबसाइट) के बारे में जानने के बाद भी उससे शादी कर रहे हो. यह सुनते ही वह हैरान रह गया.
दूल्हा भड़ककर सगाई से निकल गया
महिला ने आगे लिखा- “जाहिर तौर पर ननद के मंगेतर को उसके ओनलीफैन्स अकाउंट के बारे में नहीं पता था, ऐसे में आप उन दोनों के बीच हुए सभी नाटक की कल्पना कर सकते हैं। इसके बाद पहले दूल्हा वहां से भड़ककर चला गया और फिर मेरी ननद आंसुओं के साथ पार्टी छोड़कर चली गई।”
‘तुम इस मुसीबत को यहां लाए’
महिला ने आगे लिखा, “मेरे पति ने उसके पीछे जाने की कोशिश की, लेकिन उसके जुड़वां भाई ने उसे रोक दिया और कहा कि छोड़ तो, तुम्हारी गलती है कि ये सब तमाशा करने के लिए तुम इस मुसीबत (अपनी पत्नी) को यहां लेकर आए। मैंने इसपर अपने देवर को तुरंत जवाब दिया.”
‘दूल्हे को पहले ही सच बताया होता तो…’
महिला ने आगे कहा, “मैंने मेरे पति से कहा कि इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि ये लोग दुल्हन का सच छुपा रहे हैं क्योंकि इनका खुद का सच काला होगा. मेरी इस बाद पर मेरे देवर और सास मुझ पर और मेरे पति पर भड़क गए।” महिला ने लिखा- इसके बाद मैं पार्टी से निकल गई लेकिन इन लोगों ने एक बार भी नहीं सोचा कि ये सब कुछ न होता अगर दुल्हन ने दूल्हे को पहले ही सच बताया होता.
‘झूठ बोलकर सगाई नहीं करनी चाहिए थी’
महिला ने लिखा कि ननद के मंगेतर द्वारा शादी तोड़ने के बाद, परिवार ने उसपर और उसके पति पर पार्टी और उनके रिश्ते को बर्बाद करने का आरोप लगा रहा है। हालांकि महिला ने बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया लेकिन इसे पढ़ने वालों ने इसपर ढेरों कमेंट किए थे. किसी ने लिखा कि ‘आपको ये नहीं करना चाहिए था.’ दुल्हन की निजी जिंदगी के बारे में आपके उसके होने वाले पति से क्यों कहना था. एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘सही बात है रिश्ता सच्चाई पर टिकता है. दुल्हन को झूठ बोलकर सगाई नहीं करनी चाहिए थी.’