भारतीय समाज में ऐसी कई तरह की बातें है कि शादी का सही वक्त यह है और बच्चा का सही वक्त यह है. लेकिन आज हम साइंस के हिसाब से बात करेंगे. आज जानेंगे साइंस के मुताबिक शादी और बच्चा करने का सही उम्र क्या है? साइंटिस्ट ने बच्चा पैदा करने की सही उम्र क्या है उसकी पहचान कर ली है. हंगरी के बुडापेस्ट में सेमेल्विस विश्वविद्यालय के रिसर्चर ने खुलासा किया है कि बच्चा पैदा करने की सबसे सही उम्र 23 से 32 साल के बीच की है. क्योंकि 23-32 के बीच का जो समय होता है उस दौरान बच्चे या उसके जन्म से जुड़ी बीमारी होने के चांसेस सबसे कम होते हैं. जर्नल बीजेओजी ‘एन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी’ में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 से 32 उम्र की आयु एक औरत की एकदम परफेक्ट है जब वह स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सकती है. साथ ही इस दौरान जेनेटिक बीमारी होने का खतरा कम रहता है.
इस आयु में जोखिम कम होता है
सेमेल्विस विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर और अध्ययन के पहले लेखक डॉ. बोग्लार्का पेथो ने कहा कि हम इस निष्कर्ष पहुंचने के लिए हमने सबसे पहले दस साल की उम्र अवधि निर्धारित करने की कोशिश की. जिसके दौरान सबसे कम ऐसी जन्मजात असामान्यताएं हुईं. हमने पाया कि 23 से 32 वर्ष के बीच बच्चे को जन्म देने के लिए आदर्श उम्र हो सकती है. फिर हमने उन आयु समूहों की पहचान की जहां तुलना में जोखिम अधिक है इस सबसे सुरक्षित अवधि के लिए.
32 से ज्यादा उम्र में मां बनने पर 15 प्रतिशत जोखिम बढ़ जाता है
रिसर्चर ने पाया कि 23-32 साल की उम्र में बच्चे जो पैदा हो रहे हैं उनके अंदर जन्मजात बीमारी होने की संभावना कम होती है. वहीं 23 से कम उम्र में जो औरतें बच्चे को जन्म देती है उनमें कई तरह की बीमारी होने का खतरा अधिक रहता है. 32 से अधिक उम्र में बच्चा पैदा करने पर 15 से 20 प्रतिशत जोखिम बढ़ जाता है. वैज्ञानिकों ने 1980 और 2009 के बीच हंगेरियन केस-कंट्रोल सर्विलांस ऑफ कंजेनिटल एब्नॉर्मेलिटीज के डेटा का उपयोग करके गैर-क्रोमोसोमल विकास संबंधी विकारों से जटिल 31,128 गर्भधारण का विश्लेषण किया.
40 साल के बाद मां बन रहे हैं तो जोखिम बढ़ जाता है
केवल युवा माताओं को प्रभावित करने वाली विसंगतियों में से भ्रूण के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की विकृतियां सबसे प्रमुख थीं. 22 साल से कम आयु की श्रेणी में उनके विकास का जोखिम आम तौर पर 25 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. 20 से कम आयु में यह वृद्धि और भी अधिक है. केवल अधिक उम्र वाली माताओं के भ्रूणों को प्रभावित करने वाली असामान्यताओं में से सिर, गर्दन, कान और आंखों के जन्मजात विकारों के जोखिम में दोगुनी वृद्धि (100 प्रतिशत) देखी गई. जो 40 साल से अधिक उम्र के गर्भधारण में काफी अधिक ध्यान देने योग्य थी.
नोट-इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.