Home » टमाटर की छलांग…250 रुपए प्रति किलो पहुंची कीमत…!
Breaking देश राज्यों से

टमाटर की छलांग…250 रुपए प्रति किलो पहुंची कीमत…!

टमाटरों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है। उत्तराखंड की बात करें तो यहां कई इलाकों में टमाटर के दाम 200 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा पहुंच गए हैं. गंगोत्री धाम में तो टमाटर 250 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण सब्जियों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसके कारण टमाटर ही नहीं, बल्कि फूलगोभी, मिर्च, अदरक आदि दूसरी सब्जियों के भी भाव बढ़ गए हैं. लगातार बढ़ती कीमतों के चक्कर में टमाटर की खरीद पर भी काफी असर पड़ा है. जो लोग अब तक 2 किलो टमाटर खरीदते थे, वो आधा किलो खरीदकर काम चला रहे हैं.

Advertisement

Advertisement