रायपुर। सावन के महीने के सोमवार का दिन प्रदेश भर के लगभग 10 हजार संविदाकर्मी रायपुर तूता धरनास्थल में पहुंचेंगे और एक साथ शिव तांडव गाकर नियमितीकरण के सरकार के वादे पूरा करने अपील की। मंच पर राज्य गीत और गीत गाकर सरकार को जल्द निर्णय लेने दबाव बना रहे हैं। रैली में निकले कर्मचारियों को पुलिस ने रोका हुई झूमा झटकी। 08 मार्च 2019 को गठित समिति को रैली के माध्यम से संविदा कर्मचारी अपनी मांग का ज्ञापन सौंपने मंत्रालय की ओर बड़ रहे थे, जिसे पुलिस प्रशासन ने बैरी गेट के माध्यम से रोका जिसमे पुलिस के साथ झूमा झटकी भी हुई। इनका कहना है कि अध्यक्ष श्री पिंगुवा जी शामिल 05 सदस्यो द्वारा इतने दिनो में क्या निर्णय लिया गया है यह नहीं पता। साथ ही उक्त समिति के पदाधिकारीयो को सार्वजनिक रूप से ज्ञापन सौपकर हम अपनी मांग उन्हें अवगत कराना चाहते है चूंकि 90 विधायक और 33 जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी सरकार अभी तक संज्ञान नहीं ली है। तूता धरना स्थल रायपुर शहर से दूर होने के बावजूद लगभग हजारों की संख्या में संविदाकर्मी हड़ताल में पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद की। यह पहला अवसर है जबकि धरना स्थल पंडाल पर जितनी भीड़ जुटी उतनी ही प्रांगण और बाहर भी उतनी भीड़ खड़ी हुई। महासघ के प्रांत अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि जनघोषणा पत्र में किए गए वादे अनुरूप संविदा नियमितिकरण की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित पंचायत, कृषि, शिक्षा, महिला बाल विकास और अन्य विभाग के संविदा कर्मचारी शामिल है। सभी विभाग के 45000 संविदा कर्मचारी 3 जुलाई से निरंतर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुर्रे वर्ष 2019 में गठित कमेटी का रिपोर्ट अभी भी निर्णय नहीं हो पाया है। वर्तमान में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का संवाद कायम नहीं किया गया है, जिसके चलते रायपुर में कर्मचारी अब प्रदेश स्तर पर हड़ताल की शुरुआत की हैं। कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने कहा कि आंदोलन अब और भी तीव्र होता जायेगा क्योंकि सरकार बात करने की कोई पहल नहीं कर रही है। मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने कहा कि राजधानी में जुटी यह भीड़ आने वाले दिनों में सरकार का भविष्य तय करेगी।
राजधानी में संविदा कर्मियों का शिव तांडव, नियमितीकरण को लेकर किया आवाज बुलंद
July 10, 2023
292 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024