दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे मंगलवार को फिर मौत का गवाह बना. यहां स्कूल बस ड्राइवर की गलती और प्रशासन की अनदेखी एक परिवार के 6 सदस्यों की मौत की वजह बनी. मेरठ का रहने वाला ये परिवार कार से राजस्थान के खाटू श्याम में मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था. लेकिन गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में जान गंवा बैठा. परिवार के दो सदस्य घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद में मंगलवार को ये हादसा हुआ. गाजियाबाद में विजय चौक के पास कार और स्कूल बस में टक्कर हो गई. ये भिड़ंत इतनी जारेदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 साल के बच्चे समेत दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद कार के गेट को कटर से काटकर शवों को निकाला गया. सामने आए घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि स्कूल बस एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड से आ रही है. जबकि कार मेरठ की ओर से आ रही है. तभी दोनों की टक्कर हो जाती है. बताया जा रहा है कि स्कूल बस ड्राइवर बस में सीएनजी भरवाकर कुछ किलोमीटर की यात्रा बचाने के लिए 8 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड में बस चलाता रहा.